DehradunBig News

देहरादून से मसूरी का संपर्क टूटा, फंसे पर्यटकों को निकलने का सिलसिला जारी

राजधानी देहरादून और मसूरी के बीच संपर्क पूरी तरह टूट गया है। 15 और 16 सितंबर की दरमियानी रात को हुई अतिवृष्टि ने देहरादून-मसूरी मार्ग को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। लगातार हो रही बारिश से कई जगहों पर भूस्खलन और सड़क टूटने की वजह से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है।

देहरादून से मसूरी का संपर्क टूटा

मार्ग बंद होने की वजह से मसूरी में पहुंचे सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं। हालांकि, स्थानीय लोग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए फंसे यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने भी राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं, लेकिन खराब मौसम राहत कार्यों में बाधा बन रहा है।

Dehradun Disaster
फंसे पर्यटकों को निकलने का सिलसिला जारी

बारिश ने बढ़ाई परेशानी

देहरादून से मसूरी जाने वाला मार्ग पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। हर साल हजारों पर्यटक यहां पहुंचते हैं, लेकिन इस बार भारी बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि फिलहाल मौसम सामान्य होने तक मसूरी की ओर यात्रा करने से बचें।

नदी में डूबने से हुई थी आठ लोगों की मौत

बता दें बीते मंगलवार सुबह करीब 6:30 बजे टौंस नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने से मुरादाबाद, सम्भल और परवल के 14 लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर बचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन ट्रॉली नदी के तेज बहाव में पलट गई। हादसे में 8 लोगों के शव बरामद हुए, 2 को पुलिस ने सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया, जबकि 4 अन्य अब भी लापता हैं। मृतकों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button