highlightPauri Garhwal

गढ़वाल केंद्रीय विवि में छात्र संघ चुनाव का शेड्यूल जारी, जानें कब होंगे मतदान

हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्र राजनीति का माहौल गरमा गया है। छात्र संघ चुनाव 2025-26 की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

27 सितंबर को होगा चुनाव

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रोफेसर एचसी नैनवाल ने बताया कि मतदान 27 सितंबर को होगा और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। अगले ही दिन यानी 28 सितंबर को नवनिर्वाचित पदाधिकारी शपथ लेंगे।

ये रहेगा चुनाव कार्यक्रम

प्रो. नैनवाल ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि 18 और 19 सितंबर को नामांकन भरे जाएंगे। 20 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 सितंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक नाम वापसी की जा सकेगी। इसी दिन शाम 4.30 बजे उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। मतदान 27 सितंबर को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना शुरू होगी और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे।

ये भी पढ़ें: कॉलेजों के चुनाव न होने पर NSUI का सचिवालय घेराव, पुलिस के साथ हुई नोंक झोंक

बिड़ला परिसर में आचार संहिता लागू

28 सितंबर को सुबह 11 बजे एसीएल सभागार में नए छात्र संघ पदाधिकारी शपथ लेंगे। इस बार चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, 6 कार्यकारिणी सदस्य, छात्रा प्रतिनिधि और विश्वविद्यालय छात्र संघ प्रतिनिधि पद के लिए होंगे। चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बिड़ला परिसर में आचार संहिता लागू हो गई है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button