
टाइगर श्रॉफ की मच अवेटिड फिल्म ‘बागी 4’ को रिलीज हुए दो दिन हो चुके हैं। पांच सितंबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। ए हर्ष द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को 200 करोड़ के बजट में बनाया गया है। फिल्म ने पहले दिन काफी अच्छा कलेक्शन किया। हालांकि दूसरे दिन की कमाई ओपनिंग डे के मुकाबले थोड़ी कम है। चलिए जानते है कि बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का क्या हाल रहा?
फिल्म को नहीं मिले अच्छे रिव्यूज
9 साल पहले साल 2016 में रिलीज हुई टाइगर श्रॉफ की ‘बागी’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। जिसके बाद ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ रिलीज हुई। सभी फिल्मों को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। लेकिन बागी 4 का बुरा हाल है।
फिल्म को ना ही अच्छे रिव्यूज मिले। साथ ही क्रिटिक्स ने भी फिल्म को कम रेटिंग दी है। हालांकि इसके बावजूद टाइगर के फैन फिल्म देखने थिएटर्स पर पहुंच रहे हैं। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 37 मिनट है। 2700 से ज्यादा स्क्रीन्स पर ये रिलीज हुई है।
‘बागी 4’ का बॉक्स ऑफिस डे 2
खबरों की माने तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 12 करोड़ की कमाई की। लेकिन दूसरे दिन कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई। फिल्म ने दूसरे दिन नौ करोड़ का कलेक्शन किया। शनिवार को अनन्त चतुर्दशी के चलते सरकारी छुट्टी थी। लेकिन इसका कुछ खास फायदा फिल्म को नहीं मिला। कुल मिलाकर दो दिन में फिल्म ने 21 करोड़ की कमाई की है। ऐसे में अब देखना ये है कि फिल्म आज यानी रविवार, 7 सितंबर को कितना कलेक्शन कर पाती है।