Trendinghighlight

Happy Teachers Day Wishes: अपने टिचर्स को दें इन खास संदेशों से शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

Happy Teachers Day 2025 Wishes: देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस (Teachers Day 2025) मनाया जाता है। ये दिन पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। ये दिन पूरी तरह से शिक्षकों को समर्पित होता है। इस दिन आप अपने शिक्षकों का आभार प्रकट कर सकते है।

अपने गुरुजनों को खास महसूस कराने के लिए आप दिल से कुछ संदेश (Happy Teachers Day Wishes) उन्हें भेज सकते है। जो उनका दिन और भी बेहतर बना देगा। चलिए शिक्षक दिवस पर अपने टीचर्स को आप इन संदेशों से हैप्पी टीचर्स डे मैसेजेस भेज(Happy Teacher’s Day 2025 Wishes) सकते हैं।

अपने टिचर्स को दें इन संदेशों से दे शुभकामनाएं (Happy Teachers Day 2025 Messages)

  1. आपने बनाया है मुझे इस योग्य
    दिया है हर मोड़ पर सहारा
    मैं आपका शुक्रिया करता हूं
    आप ही मेरे लिए जग सारा !!(Teachers Day Wishes)
  2. आपका मार्गदर्शन हमारे जीवन की रोशनी है
    हमारी सफलता में आपका हाथ हमेशा शामिल रहेगा
    हैप्पी टीचर्स डे!
  3. गुरु का दर्जा है सबसे महान,
    क्योंकि गुरु ही बनाते हैं इंसान।
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  4. आप केवल शिक्षक नहीं, हमारे जीवन के मार्गदर्शक भी हैं,
    आपकी मेहनत और धैर्य हमारे जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा है,
    धन्यवाद। हैप्पी टीचर्स डे!
  5. मां के बाद ऊंचा दर्जा रखते हैं टीचर
    अपनें बच्चों की तरह हमें संभालते हैं टीचर
    बचपन हमारा इनके साथ है बितता
    मां की तरह ही तो होतो हैं टीचर
    हैप्पी टीचर्स डे !
  6. हमारे जीवन का सबसे कीमती गिफ्ट आपका ज्ञान है
    आपने हमारी सोच और सपनों को उड़ान दी।
    हैप्पी टीचर्स डे!
  7. भगवान ने दी जिंदगी,
    मां-बाप ने दिया प्यार,
    पर सीखने और पढ़ाई के लिए,
    ऐ गुरु, हम हैं तेरे शुक्रगुजार!
  8. गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय
    बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय
    शिक्षक दिवस की ढेरों बधाई!
  9. किताबों का असली मतलब सिखाया आपने,
    हर सवाल का सही जवाब बताया आपने,
    गुरु के बिना जीवन अधूरा है,
    जीवन को सुंदर बनाया आपने।
    हैप्पी टीचर्स डे!
  10. गुरु का दर्जा है सबसे महान,
    क्योंकि गुरु ही बनाते हैं इंसान।
    शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
  11. ज्ञान का दीप जलाया आपने,
    अंधकार से हमें उजाले की ओर लाए आप।
    हैप्पी टीचर्स डे!
  12. टीचर, आपकी बातें हमारी यादों में हमेशा रहेंगी
    आपके बिना स्कूल की हर कहानी अधूरी लगेगी।
    हैप्पी टीचर्स डे!
  13. जिन्होंने दिए सपनों को पंख,
    जीवन को हमारे किया रोशन,
    ऐसे गुरु को हमेशा हम करते हैं नमन।
    हैप्पी टीचर्स डे!
  14. ज्ञान देने वाले गुरु का वंदन है
    उनके चरणों में धूल भी चंदन है
    ऐसे गुरू सीखाएं अच्छाई का पाठ
    हमे भी करना चाहिए उनका सत्कार।
    हैप्पी टीचर्स डे!
  15. गुरू के चरणों में करता हूं नमन
    इन्होंने ही दिया है ज्ञान का सागार
    कैसे चुकाऊं इनका ये एहसान
    मेरे लिए तो आप हैं सबसे महान!
    हैप्पी टीचर्स डे!

Back to top button