
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति ने उत्तराखंड के लोक कलाकारों पर अमर्यादित टिप्पणी की है। जिसके बाद से ही कलाकरों में रोष है। कलाकारों ने एसपी सिटी से मुलाकात कर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
सोशल मीडिया पर लोक कलाकारों पर अमर्यादित टिप्पणी
लोक कलाकारों का कहना है कि राजेन्द्र रावत नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक में Comments on state artists पर जो टिप्पणी है वह बर्दाश्त करने योग्य नही है। मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति भी लोक कलाकरों के समर्थन में उतर आई है।
समर्थन में आई भू-कानून संघर्ष समिति
मूल निवास भू-कानून संघर्ष समिति के संयोजक लूशुन टोडरिया ने कहा है कि उत्तराखंड के Folk artists ने विपरीत परिस्थितियों में भी उत्तराखंड की संस्कृति को अपनी कला के माध्यम से जीवित रखा है। उन पर किसी भी प्रकार की ओछी टिप्पणी बर्दाश्त नही की जाएगी।