Rudraprayaghighlight

रुद्रप्रयाग में बादल फटने से तबाही, प्रभावित गांवों के निरीक्षण पर पहुंचे मंत्री सौरभ बहुगुणा

कैबिनेट मंत्री और रुद्रप्रयाग जिले के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने शनिवार को तहसील बसुकेदार के ब्लॉक जखोली अंतर्गत न्याय पंचायत स्यूर क्षेत्र में बादल फटने से प्रभावित गांवों का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने कहा कि इस आपदा की घड़ी में सरकार संवेदनशीलता के साथ हर प्रभावित परिवार के साथ खड़ी है।

लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: मंत्री

स्थलीय दौरे के दौरान मंत्री ने राहत व बचाव कार्यों का जायजा लिया। बहुगुणा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभावित परिवारों को तत्काल हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुनर्वास और सहायता कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गति दी जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

Saurabh Bahuguna inspected Rudraprayag disaster affected villages
मंत्री ने किया रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित गांवों का निरीक्षण

प्रभावित परिवारों का सुरक्षित पुनर्वास है सरकार की प्राथमिकता

सौरभ बहुगुणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता आपदा प्रभावित परिवारों का सुरक्षित पुनर्वास है। उन्होंने प्रशासन और आपदा प्रबंधन दल की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की संवेदनशीलता और सामूहिक प्रयासों से प्रभावित क्षेत्रों को जल्द ही सामान्य जीवन की ओर लौटाया जाएगा।

आपदा में 18 से 20 लोग लापता

बता दें रुद्रप्रयाग में 29 अगस्त को बादल फटने से जखोली ब्लॉक के छेनागाड़, बांदर सहित कई जगहों पर भारी नुकसान हुआ है। जबकि टेंडवाल गांव में एक महिला की मलबे में दबने से मौत हो गई। वहीं 18 से 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग आपदा में लापता लोगों की तलाश जारी, नुकसान के आंकलन के लिए की नोडल अधिकारियों की तैनाती

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button