Pauri Garhwalhighlight

कांग्रेस ज्वाइन पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक, चर्चाओं का बाजार गर्म

सालों से जनमुद्दों को लेकर संघर्ष करने वाले पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक नमन चंदोला जल्द ही कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, चंदोला कांग्रेस की नीतियों और जनसरोकारों को लेकर पार्टी के साथ कदम मिलाने का मन बना चुके हैं।

कांग्रेस ज्वाइन करेंगे पौड़ी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक

नमन चंदोला लंबे समय से पौड़ी में पलायन, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी, शिक्षा, रोजगार और सड़क जैसी बुनियादी समस्याओं को लेकर सक्रिय रहे हैं। अन्ना आंदोलन से सार्वजनिक जीवन में सक्रियता की शुरुआत करने वाले चंदोला पिछले एक दशक से सामाजिक-राजनीतिक मोर्चे पर चर्चित नाम रहे हैं।

कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मिलेगी मज़बूती: समर्थक

जानकारी के मुताबिक, वे जल्द ही कांग्रेस नेतृत्व की मौजूदगी में पार्टी ज्वाइन करेंगे। उनके कांग्रेस में शामिल होने को लेकर स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है। समर्थकों का कहना है कि नमन चंदोला के कांग्रेस में आने से पार्टी को जमीनी स्तर पर मज़बूती मिलेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button