Nainitalhighlight

भीमताल में सचिव दीपक कुमार, सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर दिए जरुरी निर्देश

संस्कृत शिक्षा सचिव, जनगणना एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन दीपक कुमार ने शनिवार को भीमताल में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों क़ी विभागवार कार्य योजनाओं प्रगति क़ी विस्तृत जानकारी ली।

सचिव दीपक कुमार ने बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं की प्रगति समीक्षा, सीएम हेल्पलाईन में दर्ज प्रकरणों का रैन्डम वेरीफिकेशन, एनआरएलएम/एनयूएलएम के तहत गठित और कार्यशील स्वयं सहायता समूहों की आय में हुए परिवर्तन का आंकलन, वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना का सत्यापन समेत तमाम बिंदुओं पर चर्चा की।

सचिव ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लोगों को देना सरकार की प्राथमिकता है। बताया कि सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए ग्रामीण और नगरीय इलाकों में शिविर लगाकर जन जागरूक कार्यक्रम कराना सुनिश्चित करें और जन योजनाओं को तय समय पर पूरा कर आम जन को योजना से लाभान्वित किया जाए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button