Dehradunhighlight

ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर में बदलेगी बिजली व्यवस्था की तस्वीर, 547 करोड़ की परियोजना को केंद्र से मिली हरी झंडी

केंद्र सरकार ने आरडीएसएस योजना के तहत यूपीसीएल, उत्तराखंड द्वारा ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर में एचटी/एलटी लाइनों को भूमिगत करने और स्काडा स्वचालन की योजना को मंजूरी दे दी है, जिसकी कुल परियोजना लागत 547.73 करोड़ रुपये और पीएमए शुल्क 1.5 प्रतिशत है।

विद्युत लाइनों को किया जाएगा भूमिगत

बता दें इस परियोजना के अंतर्गत ऋषिकेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में एचटी/एलटी विद्युत लाइनों को भूमिगत किया जाएगा, साथ ही SCADA ऑटोमेशन प्रणाली भी लागू की जाएगी, जिससे बिजली आपूर्ति में पारदर्शिता, निगरानी और त्वरित सुधार की क्षमता विकसित होगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, इन बड़ी परियोजनाओं के लिए मांगी मदद, नेशनल गेम्स का भी सौंपा निमंत्रण

सीएम धामी ने किया आभार व्यक्त

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के गंगा कॉरिडोर क्षेत्र में विद्युत लाइनों के भूमिगत करने और ऑटोमेशन के लिए पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 547.73 करोड़ की परियोजना को अनुमोदित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button