
चढ़दी कला टाइम टीवी (Chardikla time tv conclave) के 18 साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को देहरादून में भव्य ‘युवा संवाद’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के डिजिटल पार्टनर khabar uttarakhand रहे। उत्तराखंड में बढ़ रहे पलायन पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि मैं पहाड़ी आदमी हूं चरणबद्ध तरीके से काम करता हूं। भाजपा की तरह छलांग लगाकर नहीं।
मैंने कभी रिवर्स पलायन नहीं कहा: हरीश रावत
हरदा ने मैं पहाड़ी आदमी हूं, मेरे माता-पिता ने मुझको सिखाया कि पहाड़ियों को एक-एक पांव रखकर के चलना पड़ता है। यदि तुम छलांग लगाकर के पहुंचोगे, तुम भी गिरोगे और नीचे को और उनको भी गिराते ले आओगे। इसलिए हमने कभी रिवर्स पलायन नहीं कहा था। हमने कहा हम पलायन को नियंत्रित करेंगे। हरदा ने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत को वर्तमान बताया तो करण माहरा को भविष्य।
हरदा ने धन सिंह रावत को डिफेंडर तो माहरा को बताया चैलेंजर
हरदा ने कहा यदि धन सिंह रावत डिफेंडर हैं तो माहरा चैलेंजर हैं। जिन पहलू को हमारी सरकार ने प्रारंभ किया, जो इस धरती से जुड़ी थी। जिन पहलू को हमने प्रारंभ किया, जब तक यह उन पहलुओं को फिर से रेक्रेट नहीं करेंगे, उनकी तरफ नहीं चलेंगे, उस एजेंडा पर काम नहीं करेंगे, यह पलायन की गति को रोक नहीं पाएंगे और पलायन होता रहेगा तो रिवर्स पलायन का क्या अर्थ है?
ये भी पढ़ें: युवा संवाद: CM बोले कार्यालय से ज्यादा जरूरी है ग्राउंड जीरो पर रहना, पढ़ें और क्या बोले धाकड़ धामी