
Independence Day 2025: शासकीय आवास में गणेश जोशी ने किया ध्वजारोहण 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कृषि मंत्री गणेश जोशी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने शासकीय आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रध्वज को सलामी दी और स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
शासकीय आवास में गणेश जोशी ने किया ध्वजारोहण
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को संबोधित करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि आज का दिन हमें देश की आज़ादी के लिए दिए गए बलिदानों को याद करने और राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं विकास के संकल्प को मजबूत करने का अवसर देता है। उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और देशहित में समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
