Entertainmenthighlight

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई का हुआ मर्डर, वीडियो में कैद हुई भयानक वारदात- Huma Qureshi Brother Murder

Huma Qureshi Brother Murder: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi ) से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है। हुमा के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है। बता दें कि स्कूटी पार्किंग को लेकर विवाद शुरू हुआ था। लेकिन ये छोटा सा विवाद मर्डर में तब्दील हो गया। दरअसल ये पूरी घटना दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके की है।

सात अगस्त गुरूबार को करीब रात 11 बजे हुमा के भाई की हत्या कर दी गई। पार्किंग को लेकर हुए इस मर्डर के मामले का पुलिस ने संज्ञान लिया। जिसके बाद दिल्ली पुलिस कार्रवाई में जुट गई। अब तक पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई की हत्या Huma Qureshi Brother Murder

पुलिस द्वारा शुरूआती जानकारी में सामने आया है कि Huma Qureshi Brother आसिफ कुरैशी और कुछ लोगों के बीच गुरूवार की रात लड़ाई हो गई। आसिफ ने आरोपियों को घर के गेट के बाहर स्कूटर पार्क ना करने के लिए कहा था। लेकिन वो नहीं मानें। जिसके चलते बहस शुरू हो गई। इसी बहस के बीच आरोपियों ने आसिफ पर किसी नुकीली चीज से वार किया। जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गए।

घायल हुए आसिफ का काफी खून बह गया था। जिसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी। डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषिक कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

आसिफ कुरैशी की पत्नी का बयान

मृतक आसिफ कुरैशी की पत्नी ने बताया पड़ोस के लड़के घर के बाहर करीब 9.30-10.00 बजे स्कूटर पार्क कर दिया। स्कूटर के गेट के सामने खड़े होने से दरवाजा ब्लॉक हो गया। आसिफ ने गाड़ी को थोड़ी आगे खड़े करने को कहा। लेकिन लड़के उल्टा गाली-गलोज करने लगे।

साथ ही अभी आकर बताता हूं की भी धमकी देने लगे। जिसके बाद लड़का ऊपर से नीचे आया और कई नुकीली चीजें आसिफ के सीने में मार दी। लड़के साथ उसका भाई भी था।

आसिफ के सीने से खून बहने लगा। जिसके बाद पत्नी ने तुरंत देवर को फोन कर घर बुलाया। लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी।

पहले भी होती रहती थी बहस

मृतक आसिफ के भाई जावेद ने कहा कि इससे पहले भी लड़ाई हो चुकी है। लेकिन तब वो केवल छोटी-मोटी बहस हुआ करती थी। जावेद ने बताया, “कल मुझे घर से फोन आया कि आसिफ की लड़ाई हो गई है। मैं भाग कर घर गया तो देखा वह पड़ा हुआ था। उसको लेकर अस्पताल गया। जब अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत डिक्लेयर कर दिया। पुलिस से इंसाफ की मांग की गई है।”

Back to top button