
उत्तरकाशी के धराली (dharali) में आई भीषण प्राकृतिक आपदा के संबंध में आज अपने उत्तराखंड के सांसदों ने पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात (Uttarakhand MPs met PM modi) की। इस दौरान सांसदों ने पीएम से आपदा के प्रभाव, राहत कार्यों के बारे में सभी संभावनाओं पर चर्चा की।
उत्तराखंड के सांसदों ने की PM modi से मुलाकात
पौड़ी सीट से सांसद अनिल बलूनी, महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, त्रिवेंद्र सिंह रावत और अजय भट्ट ने आज पीएम आवास पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने उत्तरकाशी आपदा पर सांसदों से चर्चा की। बलूनी ने बताया कि उत्तरकाशी में आई इस भीषण आपदा से पीएम मोदी अत्यंत दुखी और व्यथित हैं।
PM कर रहे उत्तरकाशी में राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा : बलूनी
अनिल बलूनी ने बताया कि पीएम मोदी खुद राहत और बचाव कार्यों की निरंतर समीक्षा कर रहे हैं। बलूनी ने रेस्क्यू अभियान में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी एजेंसियां राहत, बचाव और पुनर्वास के कार्य में तत्परता से लगी हुई हैं। सांसद ने कहा केंद्र सरकार धराली सहित सभी आपदा प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है।
ये भी पढ़ें : Uttarkashi Cloudburst LIVE : दूसरे दिन भी रेस्क्यू जारी, PM फोन पर ले रहे सीएम धामी से पल-पल का अपडेट