Dehradun

सचिव दीपक कुमार ने की राज्यपाल से मुलाकात, संस्कृत शिक्षा और योजना विश्लेषण पर की चर्चा

राजभवन में सचिव, कार्यक्रम क्रियान्वयन, संस्कृत शिक्षा एवं जनगणना दीपक कुमार ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की।

सचिव दीपक कुमार ने की राज्यपाल से मुलाकात

सचिव दीपक कुमार ने इस अवसर पर सचिव ने बीते सप्ताह कर्नाटक के शिवमोगा जिले के मत्तूर ग्राम, केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, श्रींगेरी परिसर, बेंगलुरु स्थित गुरुकुलम विद्यालय और संस्कृत भारती के अक्षरम केंद्र के भ्रमण की विस्तृत जानकारी राज्यपाल को दी।

संस्कृत शिक्षा और योजना विश्लेषण पर की चर्चा

राज्यपाल ने सचिव के प्रयासों की सराहना करते हुए संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे नवाचारों को प्रशंसनीय बताया। उन्होंने कहा कि संस्कृत भाषा के उत्थान और प्रचार-प्रसार के लिए कार्य और तेज गति से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने अगले सप्ताह आयोजित होने जा रहे संस्कृत ग्राम कार्यक्रम के लिए भी शुभकामनाएं दी।

राज्यपाल ने की ‘मेरी योजना, केंद्र सरकार’ पुस्तक की सराहना

भेंट के दौरान विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक ‘मेरी योजना, केंद्र सरकार’ की भी राज्यपाल ने सराहना की। साथ ही उन्होंने इसके द्वितीय संस्करण पर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि राज्य में चल रही केंद्र सरकार की योजनाओं को प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम से जोड़कर विश्लेषण और शोध किया जाना चाहिए।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button