DehradunBig News

देहरादून के डाकपत्थर बैराज पर आतंकी हमला, मची अफरातफरी, इलाके में दहशत

डाकपत्थर बैराज डेम के कंट्रोल रूम में झमाझम बारिश के बीच आतंकी हमले की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड और बम निरोधक दस्ता की टीम मौके पर पहुंची।

डाकपत्थर बैराज पर आतंकी हमला

झमाझम बारिश के बीच डाकपत्थर बैराज डेम के कंट्रोल रूम में अचानक आतंकी हमले की सूचना पर हड़कंप मच गया। जिसके बाद स्थानीय पुलिस, समेत तमाम सुरक्षा दल मौके पर पहुंचे। जहां आतंकवादियो ने आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए डाकपत्थर बैराज कर्मियों को बंधक बनाया हुआ था।

dehradun terorist attack mockdrill
मॉकड्रिल

बंधक बनाए कर्मचारियों को सुरक्षित छुड़ाया

सुरक्षाबलों ने साहस का परिचय देते हुए न केवल बंधक बनाए गए यूजेवीएनएल के दोनों कर्मचारियों को सुरक्षित छुड़ा लिया, बल्कि तीनों आतंकियों को भी मुठभेड़ में ढेर कर दिया। सुरक्षा एजेंसियां की टीम ने मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए। अचानक इतनी बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की आमद से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। अफवाहों और दहशत का माहौल तेजी से फैलने लगा।

इलाके में दहशत का माहौल

क्षेत्राधिकारी भास्कर लाल शाह ने इस बीच स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि यह समूचा घटनाक्रम दरअसल एक मॉकड्रिल था, जिसका उद्देश्य किसी भी आतंकी हमले या आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना था। शाह ने बताया कि इस मॉकड्रिल के ज़रिए सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया, बंधकों की सुरक्षित रिहाई और क्षेत्रीय बचाव व्यवस्था की समग्र दक्षता का परीक्षण किया गया।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button