
राज्य में विकास और राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई बड़ी योजनाओं को मंजूरी दी है। चमोली जिले के ज्योतिर्मठ में आपदा प्रभावित इलाकों की ढलानों को सुरक्षित करने के लिए 516 करोड़ की योजना को हरी झंडी मिली है। इसके लिए पहली किस्त के रूप में 40 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं।
उत्तराखंड के इन जिलों को सीएम धामी ने दी बड़ी सौगात
इसके अलावा, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कामों को तेज करने के लिए 200 करोड़ रुपये की धनराशि भी जारी करने की अनुमति दी गई है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के नगर निकायों में 52 जगहों पर “देवभूमि रजत जयंती पार्क” बनाने के लिए 40.49 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
रामझूला पुल की मजबूती के लिए दी 11 करोड़ की स्वीकृती
इसके साथ ही पेयजल निगम को विभिन्न परियोजनाओं के लिए 3.5 करोड़ रुपये और जल संस्थान को 1.5 करोड़ रुपये देने की मंजूरी दी गई है।वहीं टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र में रामझूला पुल की मजबूती और सुरक्षा के लिए भी 11 करोड़ रुपये की योजना स्वीकृत हुई है।
धामी सरकार ने बढ़ाया कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
मुख्यमंत्री धामी ने राज्य सरकार और स्वायत्त निकायों के उन कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है जो पांचवें और छठे वेतनमान पर वेतन पा रहे हैं। अब इनका महंगाई भत्ता बढ़ाकर 1 जनवरी 2025 से पांचवें वेतनमान पर 455% से 466% और छठे वेतनमान पर 246% से 252% कर दिया गया है।