Big NewsUttarakhand

ये बने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के नए VC, आदेश जारी

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी (Uttarakhand open university haldwani) को लंबे इंतजार के बाद नया कुलपति मिल गया है।

उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी new VC

राजभवन की ओर से 23 जुलाई 2025 को जारी आदेश के अनुसार, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ (उत्तर प्रदेश) में हिंदी विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. नवीन चंद्र लोहनी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से नि.) गुरमीत सिंह ने इसे लेकर आदेश जारी किया है।

ये बने उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के नए VC
आदेश जारी

राज्यपाल ने किए आदेश जारी

आदेश में कहा गया है कि प्रो. लोहनी का कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन सालों के लिए होगा या फिर अगले आदेश तक, जो भी पहले हो। आदेश में स्पष्ट किया है कि प्रो. लोहनी को विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों के अनुरूप सभी दायित्वों का निर्वहन करना होगा।

ये भी पढ़ें : ओपन यूनिवर्सिटी पर डिप्लोमा के नाम पर धोखाधड़ी का आरोप, युवाओं की आत्मदाह की चेतावनी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button