Dehradunhighlight

गणेश जोशी ने जाना पीड़िता का हाल, रॉटवीलर कुत्तों के हमले में हुई थी महिला घायल

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार शाम किशनपुर जाखन निवासी कौशल्या देवी का हालचाल जाना. बता दें महिला को उसके ही पड़ोसी के दो रॉटवीलर कुत्तों ने काटकर बुरी तरह से घायल किया था.

कुत्तों के हमले में हुई घायल हुई महिला से गणेश जोशी ने की मुलाकात

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सोमवार को निजी अस्पताल पहुंचकर महिला का हाल जाना. साथ ही अस्पताल प्रशासन और चिकित्सकों से मुलाकात कर महिला के उपचार की जानकारी ली और चिकित्सकों को महिला के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

ये है पूरा मामला

रविवार सुबह करीब चार बजे कौशल्या देवी रोज की तरह ही मंदिर के लिए हर से निकली थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले मोहम्मद जैद के दो रॉटविलर नस्ल के कुत्तों ने महिला को देख अपने घर की दीवार फांदकर हमला कर दिया. जिसमें महिला को गंभीर चोट आई है. पीड़िता के बेटे ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ तहरीर दी है.

बताया जा रहा है महिला के सिर, हाथ और पैर पर 200 टांके आए हैं. जबकि हाथ की दो हड्डियां टूट गई है. स्थानीय लोगों की माने तो कुत्ते पहले भी कॉलोनी के लोगों पर हमला कर चुके हैं. इस संबंध में कई बार कुत्ते के मालिक को भी शिकायत की थी. लेकिन उन्होंने लापरवाही बरती. जिसके चलते आज इतना बड़ा हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें : कुत्तों की दहशत : मंदिर जा रही थी महिला, दो खूंखार Rottweiler ने कर दिया हमला, हालत गंभीर

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button