Uttarakhandhighlight

हरीश रावत का पोस्ट, सीएम धामी की धान रोपाई को बताया राहुल गांधी की कॉपी

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा खटीमा में अपने पैतृक गांव में धान की रोपाई किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुटकी लेते हुआ तंज कसा है.

सीएम धामी की धान रोपाई को हरदा ने बताया राहुल गांधी की कॉपी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को खेत में उतरकर खुद धान की रोपाई की, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खासे वायरल हो रहे हैं. लेकिन अब इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुटकी लेते हुए एक तीखा बयान दिया है.

पुष्कर जी ये देखना अच्छा लगा आपने कम से कम इस दिशा में Rahul Gandhi का अनुसरण किया.

हरीश रावत का पोस्ट, सीएम धामी की धान रोपाई को बताया राहुल गांधी की कॉपी
सीएम धामी की धान रोपाई को हरदा ने बताया राहुल गांधी की कॉपी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी की थी धान की रोपाई

गौरतलब है कि कुछ समय पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी एक खेत में उतरकर धान की रोपाई की थी, जिसकी तस्वीरें काफी चर्चा में रही थीं. अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इसी तरह के कदम पर हरीश रावत ने चुटकी ली है.

ये भी पढ़ें : खटीमा में सीएम धामी, खेतों में धान रोपते हुए ताजा की बचपन की यादें, तस्वीरों में देखें अनोखा अंदाज

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button