Haridwarhighlight

CM ने हरिद्वार में झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत किया पौधारोपण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को मेला नियन्त्रण भवन परिसर हरिद्वार में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रूद्राक्ष के पौधे का रोपण किया. सीएम ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिग और पर्यावण असंतुलन को रोकने में वृक्षों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.

सीएम धामी ने हरिद्वार में किया पौधारोपण

सीएम धामी ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपनी मां के सम्मान में एक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करना है, ताकि भावनात्मक जुड़ाव के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन-आंदोलन बनाया जा सके. सीएम ने कहा कि मां और प्रकृति दोनों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है. यह अभियान समाज में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का भी संदेश देता है.

स्वच्छता अभियान में शामिल हुए सीएम धामी

मुख्यमंत्री धामी ने सीसीआर के पास गंगा घाट पहुंचकर सफाई और स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग करते हुए खुद झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया. सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वच्छ भारत के संकल्प को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. मुख्यमंत्री ने कावड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने का आग्रह किया.

CM dhami haridwar visit

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button