DehradunBig News

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दबोचे 4 आरोपी, 8 युवतियां का किया रेस्क्यू

राजधानी देहरादून में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ है. एसएसपी देहरादून को मिली गोपनीय सूचना पर ये कार्रवाई हुई है. पुलिस ने मौके से आठ युवतियों का रेस्क्यू किया है.

स्पा सेंटर की आड़ में देहरादून में चल रहा था सेक्स रैकेट

एसएसपी अजय सिंह को मिली गुप्त सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने चकराता रोड स्थित नेचर ट्रू स्पा एंड सैलून पर बीती देर रात छापा मारा. पुलिस को स्पा सेंटर के अलग-अलग कमरों में दो पुरुष और दो महिलाएं आपत्तिजनक हालत में मिले. जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई.

पुलिस ने कराया 8 युवतियां का रेस्क्यू

पुलिस ने मौके से स्पा सेंटर के मालिक सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि 8 युवतियों को रेस्क्यू कर उनके परिजनों को सौंप दिया है. पूछताछ में स्पा सेंटर के मालिक अनुज सिंह बताया कि वह जस्ट डायल और फोन कॉल्स के ज़रिए ग्राहकों से संपर्क करता था, फिर उन्हें स्पा में स्पेशल सर्विस के नाम पर बुलाकर अवैध देह व्यापार कराता था.

आरोपियों की पहचान

अनुज सिंह (28) स्पा सेंटर मालिक निवासी उत्तर प्रदेश
सागर चौधरी (26) संचालक निवासी उत्तर प्रदेश
अभय नयन (24) ग्राहक बिजनौर
विपिन धनकड़ (28) ग्राहक निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button