Dehradunhighlight

खेत की डोल को लेकर हुआ विवाद, युवक ने कर दी बुजुर्ग की हत्या, आरोपी अरेस्ट

सहसपुर थाना क्षेत्र के केदारावाला गांव में खेत की डोल को लेकर हुए पारिवारिक विवाद ने एक बुजुर्ग की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी युवक को अरेस्ट कर लिया है.

खेत की डोल को लेकर हुआ विवाद

घटना 25 जून की है. पुलिस के अनुसार वाजिद अली (60) पुत्र जिजुद्दीन की अपने भतीजे मनीष (28) और अन्य परिजनों के साथ खेत की मेड़ पर घास रखने को लेकर विवाद हो गया. जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया. वाजिद के भतीजे मनीष ने उनका मुंह कीचड़ में दबाया और बुरी तरह से पीटा. जिसके बाद वाजिद की तबियत बिगड़ गई.

पुलिस ने किया आरोपी युवक को अरेस्ट

परिजन आनन-फानन में उन्हें लेकर अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. मृतक के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मनीष, असलम समेत अन्य परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने आरोपों मनीष को केदरवाला से अरेस्ट कर लिया है. जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button