Chamolihighlight

हेमकुंड साहिब के अध्यक्ष ने की वन विभाग के प्रमुख समीर सिन्हा से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने मंगलवार को उत्तराखंड राज्य के वन विभाग के नव नियुक्त प्रमुख (HOFF) समीर सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सिन्हा को प्रतिष्ठित पद पर नियुक्ति के लिए शुभकामनाएं दी. दोनों की यह मुलाकात उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी और सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के प्रबंधन और संरक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रही.

फूलों की घाटी, जो यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, अपनी अनूठी जैव-विविधता और दुर्लभ हिमालयी फूलों के लिए जानी जाती है. हर साल हजारों पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों को आकर्षित करती है. वहीं, हेमकुंड साहिब, समुद्र तल से लगभग 4,632 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, सिख समुदाय का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है, जहां गुरु गोबिंद सिंह ने तपस्या की थी. यह स्थल अपनी आध्यात्मिकता और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध है.

बता दें समीर सिन्हा ने इस क्षेत्र में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब यात्रा के सुधार में अपना योगदान दिया है. विशेष रूप से, भ्यूंडार घाटी में ईको-डेवलपमेंट कमेटी (EDC) के गठन में उनकी भूमिका ने स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाया और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया. उनकी दूरदर्शिता और समर्पण ने तीर्थयात्रा और पर्यटन को और अधिक व्यवस्थित और टिकाऊ बनाने में महत्वपूर्ण मदद की है.

बैठक के दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष और हॉफ सिन्हा ने क्षेत्र में बढ़ती पर्यटक संख्या के प्रबंधन और इसके पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने वैकल्पिक मार्गों, बेहतर बुनियादी ढांचे और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को अपनाने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श किया. ताकि फूलों की घाटी और हेमकुंड साहिब की प्राकृतिक और आध्यात्मिक विरासत को संरक्षित रखा जा सके. इस मुलाकात का उद्देश्य दोनों पक्षों के बीच सहयोग को और मजबूत कर पर्यटन और तीर्थयात्रा को अधिक सुगम और टिकाऊ बनाना था.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button