Udham Singh Nagarhighlight

लापरवाही! करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत, दो अधिकारियों की सेवा समाप्त

ऊधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में रविवार देर रात करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत हो गई थी. मामले में ऊर्जा निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. निगम के उपखंड अधिकारी ने लापरवाही मानते हुए कुरैया सबस्टेशन के ऑपरेटर अरहान और सुपरवाइजर नसीम अहमद को तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त कर दी है.

किच्छा में करंट से लाइनमैन की मौत

मामला मलसा गिरधरपुर स्थित सत्या मेटल इंडस्ट्री का है. बीते रविवार को रात लगभग साढ़े सात बजे लाइनमैन शिव कुमार (48) निवासी शिमला पिस्तौर, फ्यूज उड़ने की शिकायत पर काम करने पहुंचे थे. शिव कुमार ने सबस्टेशन में कॉल कर शटडाउन लिया और जैसे ही उन्होंने लाइन को छुआ, करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गए. कुछ ही पलों में वे नीचे गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

दो अधिकारियों की सेवा समाप्त

मंगलवार को प्रेस वार्ता में उपखंड अधिकारी ने इस दुर्घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सबस्टेशन स्टाफ की लापरवाही से ही यह हादसा हुआ है. जांच में पाया गया कि ऑपरेटर और सुपरवाइजर ने शटडाउन की पुष्टि किए बिना लाइन चालू रखी, जिससे यह यह हादसा हुआ. लाइनमैन की मौत के बाद से कर्मचारियों में आक्रोश है. ऊर्जा निगम ने निगम के उपखंड अधिकारी कुरैया सबस्टेशन के ऑपरेटर अरहान और सुपरवाइजर नसीम की सेवा समाप्त कर दी है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button