UttarakhandBig News

Dhami cabinet की बैठक खत्म, 6 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, यहां पढ़ें

Dhami cabinet decisions : धामी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठक में 6 प्रस्ताव पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है.

6 प्रस्तावों पर लगाई Dhami cabinet ने मुहर

  • खनन विभाग – बागेश्वर में मॉनिटरिंग बढ़ाने के लिए 18 नए पद होंगे सृजित
  • उत्तराखंड बाढ़ मैदान परिसिमन 2012 के तहत आसन बैराज से भट्टा फाल तक बाढ़ को रोकने के लिए 5 निर्माण कार्यों को मंज़ूरी
  • पीडब्ल्यूडी विभाग के पांच निरीक्षण भवन को PPP मोड पर देने का फैसला
  • पैरामेडिकल कोर्सेज को रेगुलेट करने के लिए कॉउंसिल बनाने का फैसला
  • महिला एवं बाल विकास – महिला एवं बाल विकास को मिलने वाले सेस को प्रयोग करने की नियमावली बनाने का फैसला
  • कृषि और कृषि कल्याण विभाग में 46 पद सृजित

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button