Uttarakhandhighlight

CS ने केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात, रखे विकास से जुड़े अहम प्रस्ताव

सीएस आनंद वर्धन ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. नागरिक उड्डयन सचिव समीर कुमार सिन्हा से भेंट में उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार को लेकर तेजी लाने का आग्रह किया.

सीएस ने दिल्ली में केंद्र के वरिष्ठ अधिकारियों से की मुलाकात

सीएस आनंद वर्धन ने देहरादून एयरपोर्ट पर देर रात लैंडिंग की अनुमति, हेली एम्बुलेंस सेवा की बहाली और पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के सुदृढ़ीकरण की भी मांग की, जिस पर सकारात्मक आश्वासन मिला. केदारनाथ में हाल ही में हुई हेलीकॉप्टर क्रॉस लैंडिंग की घटना पर उन्होंने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर DGCA से उचित कार्रवाई की मांग की.

ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे के लिए CS ने मांगी स्वीकृति

सीएस ने वन एवं पर्यावरण सचिव तनमय कुमार से भी मुलाकात कर ऋषिकेश-नीलकंठ रोपवे और जल विद्युत परियोजनाओं के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति का अनुरोध किया. वहीं, ट्रैफिक सुधार को लेकर आरआरटीएस को हरिद्वार और ऋषिकेश तक विस्तारित करने का सुझाव आवास सचिव को दिया.

सीएस आनंद वर्धन ने पेयजल एवं स्वच्छता सचिव अशोक केके मीणा से जल जीवन मिशन की लंबित 3000 करोड़ की राशि जारी करने का अनुरोध किया गया. साथ ही आपदा राहत में वायुसेना को दिए जाने वाले शुल्क को माफ करने की बात रक्षा सचिव से की गई.

हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड को लेकर हुई चर्चा

सीएस आनंद वर्धन ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए 90% लागत सहायता की मांग, हाउस ऑफ हिमालय ब्रांड को प्रमोट करने की रणनीति, फिल्म फेस्टिवल की मेज़बानी का प्रस्ताव और हरिद्वार कुंभ 2027 के लिए विशेष वित्तीय सहायता का मुद्दा भी उठाया गया.

ये भी पढ़ें : CS ने ली हाउस ऑफ़ हिमालयाज के निदेशक मंडल की बैठक, पिरूल की ब्रांडिंग के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button