Pauri Garhwalhighlight

सड़क निर्माण के दौरान युवक की मौत मामला, महाराज ने किया कंपनी का अनुबंध निलंबित

पौड़ी में एनएच-119 के गुमखाल से सतपुली तक सड़क चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य में हुई लापरवाही अब भारी पड़ गई है. लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज के एक्शन के बाद कंपनी का अनुबंध निलंबित कर दिया है.

मंत्री ने किए कंपनी का अनुबंध निलंबित

बता दें निर्माण कार्य में लगी कंपनी के पोकलैंड चालक द्वारा सड़क पर मलबा हटाने को लेकर हुए विवाद में दुगड्डा निवासी युवक सुमन देवरानी की मौत के बाद लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने कड़ा रुख अपनाया है. मंत्री ने मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित कंपनी का अनुबंध निलंबित कर आरोपी पोकलैंड चालक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश हैं.

7 जून को हुआ था हादसा

घटना 7 जून देर रात की है. गुमखाल-सतपुली मार्ग पर कटान के बाद रास्ता खोला जा रहा था. इसी दौरान कंपनी के पोकलैंड चालक और यात्रियों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में चालक ने एक युवक को पोकलैंड मशीन से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मंत्री ने स्पष्ट कहा कि निर्माण कंपनी अपने कर्मचारियों की गतिविधियों पर नजर रखने में पूरी तरह विफल रही है. न तो कार्यस्थल पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था थी और न ही कटान के बाद मलबा पूरी तरह हटाया गया था, जिससे यात्रियों के लिए खतरा बना हुआ था.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button