Uttarakhandhighlight

मोदी सरकार के 11 साल पूरे : उत्तराखंड में BJP चलाएगी 30 दिन का विशेष अभियान

केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार के 11 साल पूरे होने पर पार्टी 9 जून से एक महीने तक चलने वाला विशेष जनसंपर्क अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत पार्टी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 सालों की उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाएगी.

जनता तक पहुंचाएंगे सरकार की उपलब्धियां

बता दें यह राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम 9 जून को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रेस वार्ता से शुरू होगा. साथ ही राज्यों में भी चरणबद्ध तरीके से कार्यक्रम आयोजित होंगे. उत्तराखंड में इस अभियान की अगुवाई सीएम धामी 10 जून को देहरादून से करेंगे. इसके बाद 11 और 12 जून को राज्य के सभी जिलों में भाजपा के सांसद, मंत्री, विधायक के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएंगे.

एक महीने तक चलेंगे कार्यक्रम

भाजपा ने इस अभियान को लेकर कार्यकर्ताओं को भी सक्रिय किया है. 9 जून से 9 जुलाई तक राज्य भर में अलग-अलग स्तर पर कार्यक्रम चलेंगे. इसके अलावा 12 से 16 जून के बीच हर मंडल स्तर पर विकसित भारत संकल्प सभा आयोजित की जाएगी, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर देश को विकसित बनाने के संकल्प को दोहराएंगे और सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button