UttarakhandBig News

Pahalgam Attack : मंत्री ने की आतंकी हमले की निंदा, बोले आतंकियों और उनके आकाओं को चुकानी होगी कीमत

Pahalgam Attack : उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. महाराज ने कहा यह बहुत ही कायराना और जघन्य कृत्य है.

पर्यटन मंत्री ने की पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पहलगाम में हुआ आतंकी हमला मानवता पर एक काला धब्बा है. पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों और उनके आकाओं को अब इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. महाराज ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त भारत है. आतंकियों को इस नरसंहार का ऐसा करारा जवाब दिया जाएगा कि वह फिर कभी भी इस प्रकार का दुस्साहस नहीं कर पायेंगे.

आतंकवादियों और उनके आकाओं को चुकानी पड़ेगी कीमत : महाराज

सतपाल महाराज ने कहा कि धर्म पूछकर निरपराध पर्यटकों को गोली मारने वाले किसी भी मज़हब के पैरोकार नहीं हो सकते हैं. अब देश-दुनिया को जागना होगा. आतंकी मानसिकता के पैरोकारों और उसके समर्थकों से सहानुभूति रखने वालों को बेनकाब करना होगा. मंत्री ने आगे कहा हिंदू मां-बहनों के सामने ही उनके सिंदूर उजाड़ने की जो क्रूर, कायराना और बर्बरता पूर्ण घटना हुई है उसकी भारी कीमत आतंकवादियों और उनके आकाओं को चुकानी पड़ेगी.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button