Dehradunhighlight

स्कूल में चोरी करने वाला शातिर अरेस्ट, पूर्व में भी जा चुका है जेल

देहरादून के डोभालवाला क्षेत्र में स्थित एक स्कूल में ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है.

स्कूल में चोरी करने वाला शातिर अरेस्ट

कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत स्कूल के प्रबंधक सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने थाने में तहरीर दी थी कि अज्ञात व्यक्ति ने स्कूल का ताला तोड़कर लैपटॉप, UPS, हारमोनियम, सिलेंडर सहित कई सामान चुरा लिया है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की. 18 अप्रैल को पुलिस ने ग्रीन वैली के पास से विवेक चंदेल पुत्र इंदर, निवासी देहरादून को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूर्व में भी जेल जा चुका है आरोपी

पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल किया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है. पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विवेक पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं वह किसी गैंग से तो नहीं जुड़ा है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button