DehradunBig News

सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा : युवतियों ने खुलेआम की युवकों की पिटाई, तीन युवक अरेस्ट

देहरादून से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां युवक युवतियां खुलेआम एक दूसरे की पिटाई करते हुए नजर आ रहे हैं. घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी देहरादून ने वीडियो का संज्ञान लेने के बाद तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है.

युवतियों ने युवक को पीटा

युवाओं का मारपीट का वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. वायरल वीडियो में पहले तो युवक युवती पर हाथ उठाता हुआ नजर आ रहा है. बाद में दो युवतियां एक युवक को बुरी तरह पीटती हुई नजर आ रही है. वीडियो में युवतियां गाली गलौज कर युवक को बेल्ट से मारती हुई भी दिख रही है. जिसके बाद पीट रहे युवक के दो दोस्त उसे स्कूटी में बैठा कर ले जा रहे है. वायरल वीडियो देहरादून के सहस्त्रधारा का बताया जा रहा है.

पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया

देखते ही देखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एसएसपी अजय सिंह ने वीडियो का संज्ञान लेने के बाद उसमें नजर आ रहे युवकों की तलाश कर हिरासत में लेने के निर्देश दिए. पुलिस ने वीडियो में दिख रहे तीन युवकों को हिरासत में ले लिया है. युवकों की पहचान प्रमोद सिंह पुत्र जगदीश सिंह, आकाश सिंह पुत्र जनबल्लभ सिंह, गौरव रावत पुत्र सुखदेव सिंह के रूप में हुई है. तीनों युवक पौड़ी निवासी बताये जा रहे हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button