Dehradunhighlight

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

देश भर में आसमान छूती महंगाई को लेकर कांग्रेस का जनआक्रोश अब सड़कों पर दिखने लगा है. उत्तराखंड कांग्रेस ने शनिवार को प्रदेश भर में भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही जगह-जगह पुतला दहन कर विरोध जताया.

बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस का हल्लाबोल

प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं प्रदेशभर में केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. देहरादून में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह गोगी की अगुवाई में कार्यकर्ता ऐश्ले हॉल चौक पर एकत्रित हुए. प्रदर्शनकारियों ने भाजपा का पुतला दहन किया. कायकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए महंगाई पर लगाम लगाने की मांग की.

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि महंगाई की मार से आज हर घर परेशान है. रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल और दाल-आटा-तेल जैसी जरूरी चीजों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं. लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह सिर्फ शुरुआत है. अगर सरकार ने महंगाई पर जल्द नियंत्रण नहीं किया, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button