Dehradunhighlight

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस : विजेताओं को किया खेल मंत्री ने सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल मंत्री रेखा आर्या ने क्रॉस कंट्री दौड़, हॉकी और फुटबाल के मैत्री मैच के विजेताओं को सम्मानित किया. बता दें यह आयोजन खेल विभाग द्वारा पेवेलियन ग्राउंड में किया गया था.

2036 के ओलंपिक के लिए 40 एथलीट तैयार करने का प्लान

खेल मंत्री रेखा आर्या ने समापन अवसर पर कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में हमारे प्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर तो अपना नाम रोशन कर दिया है, लेकिन अब अंतरराष्ट्रीय फलक पर छाने की तैयारी में जुटना होगा. मंत्री ने कहा कि 2036 के ओलंपिक के लिए हमने कम से कम 40 एथलीट तैयार करने की प्लानिंग की है.

पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी सरकार नौकरी

खेल मंत्री ने कहा कि हाल ही में हमारा खेल लिगेसी प्लान तैयार हुआ है. इसे अमली जामा पहनाया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को जल्द ही नौकरी दी जाएगी, इसकी प्रक्रिया चल रही है. खेल मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवा खिलाड़ियों को निखारने और उनका भविष्य उज्जवल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button