Uttarkashihighlight

हिंदू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम के कपाटोद्धाटन का समय घोषित, यहां देखिए समय

बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के बाद हिन्दू नववर्ष के अवसर पर गंगोत्री धाम मंदिर ने गंगोत्री धाम के कपाटोद्धाटन की तिथि और समय निश्चित कर लिया गया है.

गंगोत्री धाम के कपाटोद्धाटन का समय घोषित

बता दें आगामी 30 अप्रैल को गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर शुक्ल पक्ष में सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर विधिविधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे.

मां गंगा की विग्रह डोली शीतकालीन प्रवास मुखबा गांव से 29 अप्रैल को दोपहर में विधिवत पूजा के साथ गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.

रात्रि विश्राम के बाद 30 अप्रैल को गंगोत्री धाम पहुंचेंगी डोली

मां गंगा की विग्रह डोली पैदल करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थिति भैरों घाटी में भैरव मंदिर पहुंचेगी. वहां पर रात्रि विश्राम के बाद 30 अप्रैल को सुबह गंगोत्री धाम के लिए रवाना होगी.

तीन अप्रैल को खुलेंगे यमुनोत्री धाम के कपाट

बता दें यमुनोत्री धाम के कपाट भी 30 अप्रैल को ही खुलेंगे. कपाट खुलने का समय आगामी तीन अप्रैल को यमुना जंयती के अवसर पर निश्चित किया जाएगा.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button