DehradunBig News

इन्फ्लुएंसर संतोष भंडारी के खिलाफ केस दर्ज, बाहरी लोगों की खुखरी से गर्दन काटने की कही थी बात

उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) की नेता संतोष भंडारी के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें संतोष भंडारी ने बाहरी लोगों को लेकर भड़काऊ बयान दिया था. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

UKD नेता संतोष भंडारी ने दिया था भड़काऊ बयान

यूकेडी नेता संतोष भंडारी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. बता दें संतोष भंडारी ने बाहरी लोगों को लेकर भड़काऊ बयान दिया था. वायरल वीडियो में संतोष कहते हुए नजर आ रही थी कि बाहरी लोग जो उत्तराखंड में आकर दबंगई कर रहे हैं और पहाड़ियों को धमकाने का काम कर रहे हैं. ऐसे लोगों को पकड़कर पहाड़ियों को खुखरी से उनकी गर्दन काटनी चाहिए. साथ ही उन्होंने मैदानी लोगों की दुकान से पहाड़ियों को सामान न खरीदने की बात कही थी.

संतोष भंडारी के खिलाफ केस दर्ज

मामले को लेकर देहरादून निवासी अमित तोमर ने संतोष भंडारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने संतोष भंडारी के खिलाफ बीएनएस की धारा 196 (1), 351 (3), 352, 353 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

संतोष भंडारी ने दी वायरल वीडियो को लेकर सफाई

बता दें इन दिनों संतोष भंडारी हिमाचल में है. हालांकि मुकदमा दर्ज होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक और वीडियो को शेयर किया है. जिसमें वो अपने वायरल वीडियो को लेकर सफाई देते हुए नजर आ रही है. वीडियो जारी कर संतोष ने कहा कि उनकी बात को तोड़ मरोड़कर दिखाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए संतोष भंडारी को मोहरा ना बनाएं तो अच्छा रहेगा. उत्तराखंड को मणिपुर बनाने की कोशिश न की जाए. क्लिक कर देखिए वीडियो

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button