highlightUttarakhand

‘फिट उत्तराखण्ड’ अभियान को मिलेगा व्यापक प्रचार, मोटापे के खिलाफ लड़ेगा प्रदेश, CM ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को सचिवालय में बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में ‘फिट उत्तराखण्ड’ अभियान व्यापक स्तर पर चलाया जाए. इस दौरान सीएम ने अपर मुख्य सचिव आनंद आनंदबर्द्धन को निर्देशित किया कि सभी विभागों के साथ समन्वय कर इस अभियान के लिए एक विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाए.

‘फिट उत्तराखण्ड’ अभियान को मिलेगा व्यापक प्रचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि फिट उत्तराखण्ड अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के नागरिकों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और फिटनेस के प्रति जागरूक करना है, जिससे वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें. इस अभियान में शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों को भी शामिल किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इससे लाभान्वित हो सकें.

स्कूल और कॉलेजों में खेल गतिविधियों को किया जाएगा प्रोत्साहित

सीएम ने निर्देश दिए कि फिट उत्तराखण्ड अभियान के तहत योग, व्यायाम और स्वास्थ्य जागरूकता अभियानों को बढ़ावा दिया जाए. साथ ही स्कूल और कॉलेजों में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि युवा पीढ़ी शारीरिक रूप से अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सके। सीएम ने कहा कि पीएम मोदी ने मोटापा कम करने के लिए जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया है.

‘फिट उत्तराखण्ड’ का होगा प्रदेश में प्रचार

सीएम धामी ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को अपने खानपान पर ध्यान देना चाहिए और खाने में तेल का उपयोग कम करने की आदत डालनी चाहिए. सीएम ने कहा ‘फिट उत्तराखण्ड’ अभियान के माध्यम से इस संदेश को प्रदेशभर में प्रसारित किया जाएगा.

ये है सरकार का लक्ष्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि फिट उत्तराखण्ड अभियान का संदेश प्रदेश के हर नागरिक तक पहुंचे. अभियान के तहत विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा, जिससे आमजन अपनी दिनचर्या में फिटनेस को शामिल करने के लिए प्रेरित होंगे.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button