ChamoliBig News

लोकगायक नेगी दा ने खोला मंत्री के खिलाफ मोर्चा, ‘स्वाभिमान रैली’ में शामिल होने का किया आह्वान

मैदानी-पहाड़ी विवाद मामले पर अब लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी ने भी कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बता दें मूल निवास – भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने 6 मार्च को स्वाभिमान रैली का आह्वान किया है. जिसके समर्थन में अब नेगी दा भी उतर आए हैं.

लोकगायक नेगी दा ने खोला मंत्री के खिलाफ मोर्चा

मूल निवास-भू कानून समन्वय संघर्ष समिति ने 6 मार्च को पहाड़ी स्वाभिमान रैली का ऐलान किया था. जिसका आयोजन गैरसैंण के रामलीला मैदान में होना है. गढ़ रत्न नेगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है. जिसमें उन्होंने स्थानीय लोगों से महारैली में जुटने का आह्वान किया है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को अपने पद से बर्खास्त करने की मांग की है.

View this post on Instagram

A post shared by Narendra Singh Negi (@officialnegida)

PM मोदी के दौरे के दौरान होगी महारैली

बता दें 6 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड दौरा है. पीएम मोदी के दौरे के दौरान ही महारैली का आयोजन भी होना है. सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी अपने इस दौरे में कई अहम योजनाओं की समीक्षा करेंगे. साथ ही राज्य के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कर सकते हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button