DehradunBig News

पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी पहुंचे CM, IPS केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईपीएस अधिकारी केवल खुराना को श्रद्धांजलि देने किशनपुर में स्थित पुलिस ऑफिसर्स कॉलोनी पहुंचे. जहां सीएम धामी ने केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

सीएम धामी ने दी IPS केवल खुराना को श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री धामी ने खुराना के परिजनों से मिलकर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. इसके साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की. बता दें रविवार को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल में केवल खुराना ने आखिरी सांस ली थी. उनके जाने के बाद से पुलिस महकमे में शोक की लहर है.

लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे खुराना

उत्तराखंड कैडर के 2005 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी केवल खुराना लंबे समय से कैंसर से जंग लड़ रहे थे. उनकी गिनती तेज तर्रार अफसरों में होती थी. वर्तमान में उनके पास आईजी ट्रेनिंग की जिम्मेदारी थी. केवल खुराना ने देहरादून में एसएसपी के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली थी. देहरादून के अलावा वह कई जिलों के एसएसपी रह चुके हैं. खुराना को देहरादून में ट्रैफिक व्यवस्था के सुधारीकरण के लिए भी जाना जाता है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button