Nainitalhighlight

प्रेस मान्यता और डिजिटल नीति पर सरकार का फोकस, स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बीते शनिवार को मीडिया सेंटर हल्द्वानी का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता की और उनकी समस्याएं सुनी. महानिदेशक ने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया.

प्रेस मान्यता और डिजिटल नीति पर हुई चर्चा

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि पत्रकारों को सुविधाओं और योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रदेश सरकार और सूचना और लोक संपर्क विभाग निरंतर प्रयास कर रही है. जल्द ही प्रदेश में तहसील स्तर तक प्रेस प्रतिनिधियों को प्रेस मान्यता दिलाए जाने के लिए नियमावली तैयार की जा रही है. साथ ही डिजिटल मीडिया पॉलिसी पर भी काम किया जा रहा है.

पत्रकारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के दिए निर्देश

महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रभारी मीडिया सेंटर को स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने सरकार की योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार और आमजन की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए सभी मीडिया प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया.

पत्रकारों ने सूचना महानिदेशक के सामने रखी अपनी समस्या

मीडिया प्रतिनिधियों ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी के सामने अपनी समस्याएं रखी. इनमें मान्यता के मानकों में ढील, प्रदेश के सरकारी गेस्ट हाउस में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को निशुल्क आवास उपलब्ध करना और समय पर चिकित्सा का भुगतान शामिल है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button