Entertainment

एक्टर प्रतीक बब्बर ने की दूसरी शादी, घरवालों को भी नहीं किया इन्वाइट

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर (prateik babbar) ने दूसरी शादी कर ली है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी के साथ सात फेरे लिए। ये शादी 14 फरवरी को हुई। इस शादी में प्रतीक के परिवार से कोई भी शामिल नहीं हुआ। यहां तक कि उनके पिता और एक्टर राज बब्बर भी फंक्शन का हिस्सा नहीं बने।

pratiek babbar

भाई आर्य बब्बर ने कही ये बात

वहीं प्रतीक बब्बर के सौतेले भाई और स्टैंडअप कॉमेडियन आर्य बब्बर ने कहा- इस शादी में बब्बर परिवार को नहीं बुलाया गया था। मुझे लगता है कि कोई उनके दिमाग पर बहुत ज्यादा हावी हो गया है। वे परिवार में से किसी के साथ नहीं जुड़ना चाह रहे हैं। उन्होंने किसी को कॉल नहीं किया था। यह बातें आर्य ने ETimes के इंटरव्यू में कहीं।

आर्य ने कहा- मुझे इस बात से निराशा है। मुझे लगता था कि हमारा रिश्ता मजबूत था। उन्होंने पापा तक को शादी में इनवाइट नहीं किया। पापा को इनवाइट करना चाहिए था। जिंदगी किसी फिल्म से कम नहीं है। घर में कोई उनको भड़का रहा है। मैं यह नहीं सोचना चाहता कि वो प्रतीक हैं और मुझे नहीं लगता है कि वो ऐसे हैं।

इंस्टा पर शेयर किया वीडियो

आर्य ने इंस्टाग्राम पर एक फनी वीडियो के जरिए परिवार में 2 शादियों के चलन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- पहले पापा ने दो शादी कीं, फिर दीदी ने दो शादी कीं, अब मेरा भाई दूसरी शादी कर रहा है। यहां तक कि मेरे कुत्ते हैप्पी की भी दो गर्लफ्रेंड हैं।

क्या अब मैं भी दो शादी कर लूं। मैं इन सब में फंसा जा रहा हूं। दरअसल, मुझे दूसरी शादी करने में दिक्कत नहीं है। कल हो जाएगी, लेकिन तलाक के प्रोसेस का सामना करने के लिए मैं बहुत आलसी हूं।

pratiek babbar

कौन हैं प्रिया बनर्जी Who is Priya Banerjee

प्रिया बनर्जी (priya banerjee) साउथ इंडिया की एक्ट्रेस हैं। साउथ सिनेमा में उन्होंने किस मूवी से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा, उन्हें ऐश्वर्या राय बच्चन की मूवी जज्बा में देखा गया था। साथ ही ‘बेकाबू’, ‘राणा नायडू’ और ‘हैलो मिनी’ जैसी सीरीज में भी काम कर चुकी हैं।

सान्‍या सागर से की थी पहली शादी प्रतीक बब्बर ने फिल्म प्रोड्यूसर सान्या सागर से कई सालों तक डेट करने के बाद 2019 में शादी कर ली थी, लेकिन एक साल बाद ही 2020 में मतभेद होने पर दोनों अलग हो गए। फिर, जनवरी 2023 में दोनों ने आधिकारिक तौर पर तलाक लिया। इसके बाद, नवंबर 2023 में प्रतीक ने प्रिया बनर्जी से सगाई कर ली।

Back to top button