Trendinghighlight

Happy kiss day quotes: किस डे पर इन संदेशों के साथ अपने पार्टनर को भेजे Virtual Kiss

आज वैलेंटाइन वीक का सातवा दिन यानी कि किस डे है। आज 13 फरवरी (kiss day date) को किस डे(Happy kiss day) मनाया जा रहा है। ये दिन प्यार और रोमांस के लिए काफी खास दिन है। इस दिन कपल्स एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करते है।

आज के दिन को सेलिब्रेट करने के लिए लोग गिफ्ट्स, कार्ड्स, फूल, चॉकलेट और खासकर किस के जरिए अपने पार्टनर को प्यार का एहसास कराते है। ऐसे में आज किस डे पर आप अपने पार्टनर को कुछ खास संदेशों (Happy kiss day quotes) से उन्हे किस डे विश कर सकते है। इन मैसेज(Happy Kiss Day 2025 WhatsApp Status) को आप अपने स्टेटस पर लगाकर भी अपने प्यार का इजहार कर सकते है।

अपने पार्टनर को भेजे ये संदेश (Happy Happy kiss day quotes, Wishes )

  1. उसके लबों को चूमते वक्त,
    जब वो नजरों को झुकाती है,
    दिल का हाल अजीब सा होता है,
    जब वो हल्के से मुस्कुराती है।
    Happy Kiss Day 2025!
  2. आज प्यार का अफसाना भी है,
    इसमें प्यार का खजाना भी है,
    इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना ,
    और आज तो मांगने का बहाना भी है।
    Happy Kiss Day 2025!
  3. ना आप करना कुछ, ना करेंगे हम कुछ,
    खामोश आप भी रहना, चुप हम भी रहेंगे,
    भरकर एक-दूसरे को अपनी बाहों में,
    फिर करेंगे एक प्यारी सी किस।
    हैप्पी किस डे 2025!
  4. आपकी मोहब्बत में हम कुछ ऐसा कर जाएंगे
    इन फिजाओं में खुशबू बनकर बिखर जाएंगे
    तुम मुझे भूलना चाहो तो अपनी सांसो को रोक लेना
    सांस जो लोगे तो हम दिल में उतर जाएंगे।
    Happy Kiss Day 2025!
  5. काश मेरे होठ तेरे होठों को छू जाएं,
    देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नजर आए,
    हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
    होंठों के साथ हमारा दिल भी जुड़ जाए।
    Happy Kiss Day 2025!
  6. मैं चूमता हूं अक्सर तुम्हारा माथा,
    क्योंकि माथा चूम लेना आत्मा चूम लेने के जैसा है…
    हैप्पी किस डे 2025!
  7. प्यार में जज्बात दिखाने का Kiss एक तरीका है
    ये हुनर भी हमने आपसे ही सीखा है
    जब भी परेशान हुई मैं जिंदगी में
    आपने ही हाथ मेरा थामा है
    ये Kiss डे तो प्यार जताने का सिर्फ एक बहाना है।
    Happy Kiss Day 2025!
  8. जब आती है याद तुम्हारी, तो करके आंखें बंद,
    तुम्हें मिस कर लेते है… मुलाकात रोज हो नहीं पाती,
    इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं।
    हैप्पी किस डे!
  9. हौले से फिर वो नजरों से नजरे मिलाती है,
    किस कर मेरे लबों को फिर सीने से लग जाती है।
    हैप्पी किस डे 2025!
  10. मेरे होंठों से अपने होंठों को कुछ इस तरह से छूने दो
    शरीर से ही नहीं आत्मा से भी हमें एक होने दो।
    Happy Kiss Day 2025!

Back to top button