Dehradunhighlight

नए सूचना अधिकारियों के लिए कार्यशाला आयोजित, महानिदेशक ने दिए सफलता के मंत्र

देहरादून में स्थित सूचना निर्देशालय में बीते मंगलवार को रिंग रोड सूचना अधिकारी पद पर चयनित हुए 11 नए सूचना अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला के समापन पर महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने नए सूचना अधिकारियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनको संबोधित किया.

सरकार की योजनाओं का हो व्यापक प्रचार-प्रसार : तिवारी

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार और आम लोगों के बीच संवाद के माध्यम से समन्वय स्थापित करने में सूचना अधिकारियों की अहम भूमिका होती है. आम लोगों के लिए बनाई गई राज्य सरकार की महत्वपूर्ण और प्रभावी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार और योजना को सही लाभार्थियों तक पहुंचाने में भी सूचना अधिकारी अपनी भूमिका निभाते हैं. उन्होंने कहा कि सभी सूचना अधिकारियों का मीडिया से समन्वय स्थापित कर और व्यापक प्रचार प्रसार कार प्रदेश को आगे बढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है.

मीडिया के प्रतिनिधियों से संवाद करने के दिए निर्देश

सूचना महानिदेशक ने कहा कि सभी सूचना अधिकारी प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और नए जमाने के डिजिटल मिडिया के प्रतिनिधियों से संवाद करते रहें. सभी सूचना अधिकारी मीडिया और पत्रकारों से बेहतर संबंध बनाए रखें. उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफार्म और सोशल मीडिया प्लेटफार्म को बेहतर तरीके से सिखने के लिए हमेशा नई तकनीक से खुद को अपडेट रखें. सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए भी इन डिजिटल माध्यमों का इस्तेमाल करें. तिवारी ने कहा कि सभी सूचना अधिकारियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के विकास में अपना अहम योगदान देना है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button