NainitalBig News

ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आने से हुआ घायल, देखें CCTV

हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन (Haldwani railway station) पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. जहां युवक हाई वोल्टेज बिजली लाइन की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है युवक ट्रेन की छत पर चढ़ा हुआ था. उस दौरान ये हादसा हो गया.

करंट की चपेट में आया ट्रेन की छत पर चढ़ा युवक

दरअसल ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी थी. इस दौरान युवक ट्रेन की छत पर चढ़ा. विद्युत लाइन की चपेट में आने से युवक घायल होकर प्लेटफार्म पर गिर गया. युवक को देख आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. ये हादसा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

CCTV में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि युवक जैसे ही करंट की चपेट में आया लाइन से तेज चिंगारियां निकल पड़ी. युवक के प्लेटफार्म पर गिरते ही जीआरपी कर्मचारियों ने तत्काल युवक को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया. जहां युवक का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के मुताबिक हाई पावर लाइन का करंट लगने से युवक का हाथ और सर बुरी तरह से झुलस गया है.

युवक की हालत गंभीर

युवक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर भेजने की तैयारी चल रहीं है. युवक की पहचान रोहित सिंह (22) निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है युवक हल्द्वानी के ही एक कॉलेज में बी फार्मा का छात्र है. पुलिस के अनुसार घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर युवक क्यों ट्रेन की छत पर चढ़ा था.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button