Big News : भानियावाला-ऋषिकेश फोरलेन सड़क निर्माण के लिए कटेंगे 3,357 पेड़, वन विभाग ने दी मंजूरी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भानियावाला-ऋषिकेश फोरलेन सड़क निर्माण के लिए कटेंगे 3,357 पेड़, वन विभाग ने दी मंजूरी

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
भानियावाला-ऋषिकेश रोड

Bhaniyawala-Rishikesh four lane : भानियावाला से ऋषिकेश तक 21 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का रास्ता साफ हो गया है. वन विभाग की ओर से तीन हजार से अधिक पेड़ों के कटान को मंजूरी मिल गई है. जिसके बाद मार्च से सड़क निर्माण का काम शुरू होने की उम्मीद है.

वन विभाग ने दी तीन हजार से अधिक पेड़ों के कटान को मंजूरी

भानियावाला से ऋषिकेश तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए वन विभाग ने 3,357 पेड़ों के कटान का आदेश दे दिया है. इस कार्य के लिए वन भूमि हस्तांतरण की मंजूरी मिल चुकी है, जिसके बाद मार्च से सड़क निर्माण का कार्य शुरू होने की उम्मीद है. बता दें इन पेड़ों में साल, कंजू, रोहणी और हल्दू के पेड़ शामिल हैं. जो इस परियोजना के लिए काटे जाएंगे.

700 करोड़ से अधिक का बजट मंजूर

बता दें सरकार की ये परियोजना पिछले कई सालों से लंबित है, क्योंकि वन भूमि हस्तांतरण की मंजूरी नहीं मिल पा रही थी. अब भारत सरकार ने इसके लिए 700 करोड़ रुपए से अधिक का बजट मंजूर किया है. बता दें रानीपोखरी से लेकर ऋषिकेश तक के बड़े वन क्षेत्र में यह पेड़ काटे जाने हैं. परियोजना में रानीपोखरी से ऋषिकेश के बीच पांच किमी लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जाएगी.

यातायात की सुविधा में होगा सुधार

परियोजना के तहत पांच किमी लंबी एलिवेटेड सड़क के साथ-साथ सात मोड़ों को सीधा किया जायेगा. जिससे यातायात की सुविधा में सुधार होगा. एनएचआई के साइट इंजीनियर रोहित पंवार के अनुसार कंस्ट्रक्शन के टेंडर हो चुके हैं. मार्च तक निर्माण काम के शुरू होने की संभावना है.

जाम से मिलेगी राहत

बता दें अभी तक भानियावाला से ऋषिकेश की तरफ मुड़ते ही लंबा जाम लग जाता था. वहीं सात मोड़ पर भी यातायात चुनौती बन जाता था. जिसे देखते हुए ऋषिकेश मार्ग को भी फोरलेन करने की दिशा में एनएचएआइ ने कदम बढ़ाया था. जानकारी के लिए बता दें करीब 20 किमी लंबी इस परियोजना में 10 किमी आबादी है, जबकि 10 किमी भाग पूरी तरह से वनक्षेत्र है.

Share This Article
Follow:
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।