Big NewsUttarakhand

National Games : लॉन बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के उत्कृष्ट द्विवेदी ने जीता गोल्ड, दो ब्रॉन्ज भी झोली में आए

National Games Updates : नेशनल गेम्स में लॉन बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के उत्कृष्ट द्विवेदी ने गोल्ड मैडल पर कब्जा किया है. उनकी इस उपलब्धि पर खेल मंत्री ने उन्हें बधाई दी है.

लॉन बॉल प्रतियोगिता में उत्तराखंड के उत्कृष्ट ने जीता गोल्ड

बता दें बुधवार को नेशनल गेम्स में लॉन बॉल में उत्तराखंड के उत्कृष्ट द्विवेदी ने गोल्ड मैडल पर कब्जा किया है. बता दें उत्तराखंड ने नेशनल गेम्स में पहली बार लॉन बॉल्स में हिस्सा लिया. पहली बार में ही उत्तराखंड की झोली में गोल्ड मेडल आ गया है. इसके अलावा लॉन बॉल्स में ही उत्तराखंड ने दो कांस्य पदक भी अपने नाम किए हैं.

दो ब्रॉन्ज भी उत्तराखंड की झोली में आए

उत्तराखंड की ओर से लॉन बॉल टीम इवेंट पुरुष में देहरादून के उत्सव और अभिषेक की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. गोल्ड मेडल जीतने वाले उत्कृष्ट द्विवेदी रुद्रपुर से ताल्लुक रखते हैं. इसके अलावा महिला अंडर 25 सिंगल में चंद्र योगिता ने भी ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया है.

रोइंग प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल

वहीं टिहरी में चल रही रोइंग प्रतियोगिता में नवदीप सिंह ने पुरुषों की सिंगल स्कल इवेंट में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है. जबकि रवि, सौरव कुमार,नीरज और आशीष गोलियान ने पुरुषों की कॉक्सलेस फोर टीम इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. उधर जसवीर सिंह और हरिंदर सिंह पुरुषों की कॉक्सलेस पेयर इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button