Haridwarhighlight

प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान, चार के खिलाफ केस दर्ज

हरिद्वार पुलिस जिले में चाइनीज मांझा बेचने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाये हुए है. पुलिस ने लालच के फेर में मांझा बेचने वाले 4 दुकानदारों को दबोचा है.

चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस का अभियान

बता दें बीते कुछ दिनों पहले हरिद्वार में चाइनीज मांझे के कारण किसी शख्स को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा तो कई लोग घायल हो गए. जिसके बाद से ही हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ जिले में कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

चार के खिलाफ केस दर्ज

एसएसपी के निर्देशों पर काम करते हुए कोतवाली रूडकी पुलिस ने आज छापेमारी करते हुए अलग-अलग जगह से 4 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से चाइनीज मांझा बरामद किए हैं. सभी आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

आरोपियों का विवरण

  • नसीम पुत्र यासीन निवासी ढण्डेरा फाटक रूडकी
  • जगत सिह पुत्र कुन्दन सिह निवासी अशोकनगर रूडकी
  • संजीव कुमार पुत्र सत्यदेव निवासी खंजरपुर रूडकी
  • विकास गोस्वामी पुत्र भूषण निवासी न्यु आदर्शनगर रूडकी

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button