Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड सरकार की पहल : National Games प्रतियोगिता देखने आए दर्शक ले सकेंगे साइकिलिंग का आनंद

National Games : उत्तराखंड सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों को और अधिक पर्यावरण-अनुकूल और स्वास्थ्यप्रद बनाने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कोर टीम, वॉलंटियर्स और दर्शकों के लिए साइकिल सुविधा उपलब्ध कराई है। इस पहल का उद्देश्य न केवल प्रदूषण को कम करना है, बल्कि लोगों को फिट और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना भी है।

उत्तराखंड सरकार इस पहल के माध्यम से दर्शक और वॉलंटियर खेल परिसर के विभिन्न स्थलों तक साइकिल से आसानी से पहुंच सकेंगे, जिससे ट्रैफिक और कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। यह उत्तराखंड सरकार की पर्यावरण संरक्षण की नीति को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य सरकार खेलों के सुचारू आयोजन तथा खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को सर्वोत्तम सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। इस पहल से न केवल राष्ट्रीय खेल को नया स्वरूप मिलेगा, बल्कि पर्यावरण अनुकूल और स्वस्थ खेल आयोजनों के लिए उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य के रूप में स्थापित करने में भी मदद मिलेगी।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button