UttarakhandBig News

सेब घोटाले पर राज्य सरकार ने जताई नाराजगी, SIT को सौंपी जांच

Apple Scam : नौगांव सेब सहकारी समिति में हुए सेब घोटाले पर राज्य सरकार ने नाराजगी जताई है. विभागीय मंत्री ने इस प्रकारण की जांच एसआईटी को सौंपने की अनुमति दे दी है.

सेब घोटाले पर राज्य सरकार ने जताई नाराजगी

कुछ समय पहले नौगांव सेब सहकारी समिति में सेब की खरीद-फरोख्त में अनियमितता की शिकायत मिली थी. इस पर विभागीय जांच कराई गई थी. जिसमें प्रथमदृष्टया करोड़ों की हेराफेरी सामने आने पर एसआईटी जांच की सिफारिश की गई थी. इसी आधार पर विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने एसआईटी जांच की अनुमति दे दी है, ताकि दोषियों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।

क्या है सेब घोटाला ?

एनसीडीसी प्रोजेक्ट के तहत उत्तरकाशी में सेब काश्तकारों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2019-20 एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में अनामृत फार्म एज ऑनर्स कमंनी बीच एक संयुक्त उद्यम पार्टनरशिप के आधार पर किया गया था. जिसमें सेब काश्तकारों से सेब क्रय कर बाजार में बेचा जाना था. सेब की बिक्री एफएफटीएच से की गई थी, जिसने समिति को बिक्री किये गये सेबों के बिल बावउचर उपलब्ध नहीं कराये साथ ही बैंक खाते का विवरण भी उपलब्ध नहीं कराया.

इस संबंध में समिति के संचालक मंडल द्वारा निबंधक सहकारी समितियां उत्तराखंड एवं परियोजना निदेशक राज्य सहकारी विकास परियोजना को लिखित रूप से शिकायत उपलब्ध कराई थी. जिस पर विभागीय जांच बिठाई गई थी. विभागीय जांच में सेब के क्रय-विक्रय में बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां मिली. इस पूरे घोटाले की जांच के लिए विभागीय जांच समिति ने उच्च स्तरीय जांच की सफारिश की है.

SIT करेगी सेब घोटाले की जांच

विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बड़ा एक्शन लेते हुए घोटाले की जांच एसआईटी को सौंपने की अनुमति दे दी है, ताकि घोटाले के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके. डॉ. रावत ने कहा कि विभागीय जांच में सेब क्रय-विक्रय में बड़े पैमाने पर धांधली पाई गई. जिसको आधार बनाकर जांच एसआईटी को सौंपने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि सेब क्रय-विक्रय के घोटालेबाजों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.

दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी

विभागीय मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सरकार ने एनसीडीसी के माध्यम से लगभग चार करोड़ का बजट पायलट प्रोजेक्ट के लिये दिया था. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सेब काश्तकारों को प्रोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button