Uttarakhandhighlight

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों के लिए कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान, ऐसी है तैयारी

उत्तराखंड में छोटी सरकार चुनने के लिए 23 जनवरी को सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो जाएगा. बता दें 5 हजार 405 प्रत्याशी अपनी निकाय चुनाव के रण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

100 नगर निकायों के लिए कल होगा मतदान

11 नगर निगमों में मेयर पद पर चुनाव के लिए 72 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि 89 नगर पालिका ओर नगर पंचायतों में अध्यक्ष पदों के लिए 445 प्रत्याशी और सभी निकायों में पार्षद-वार्ड सदस्य के पदों के लिए 4888 प्रत्याशी मैदान में हैं. बुधवार को सभी पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई है. मतदान को शांति पूर्वक और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं.

कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा मतदान

बता दें मतदान कल सुबह 8 बजे से शुरू होगा और शाम को 5 बजे तक चलेगा. 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में सभी राजकीय कार्यालय, शिक्षण संस्थान, अर्द्ध शासकीय संस्थान, निगम, परिषद, वाणिज्यिक, निजी प्रतिष्ठानों में कार्मिकों, कारीगरों, मजदूरों को मताधिकार के लिए सवेतन अवकाश दिया गया है. इस दिन राज्य के सभी बैंक, कोषागार और उप कोषागार भी बंद रहेंगे. पोलिंग बूथ पर भी पर्याप्त सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button