Uttarakhandhighlight

CS ने दिए महिलाओं के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के आदेश

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राज्य सरकार के सभी कर्मचारियों को मिशन कर्म योगी के तहत ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए iGOT डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण अनिवार्य करने के निर्देश दिए हैं. सीएस ने सभी विभागों को समय सीमा के भीतर शत प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए आदेश दिए हैं.

CS ने दिए महिलाओं के लिए सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के आदेश

मुख्य सचिव ने महिला सशक्तिकरण और बाल विकास सचिव को आदेश दिया कि सभी विभागों में कार्यस्थल पर महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण से संबंधित कानूनों की जानकारी और प्रशिक्षण कार्यक्रम तुरंत आयोजित किए जाएं. इसके अलावा, उन्होंने सभी विभागों के सचिवों और विभागाध्यक्षों को जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए जागरूकता और जानकारी कार्यक्रम चलाने की हिदायत दी.

नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए शुरू हो प्रशिक्षण कार्यक्रम

उत्तराखंड सचिवालय में आयोजित एक बैठक के दौरान राधा रतूड़ी ने भारत सरकार की क्षमता निर्माण आयोग (सीबीसी) की सदस्य डॉ. अलका मित्तल से अपील की कि नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के लिए भी प्रशासनिक प्रक्रियाओं और योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाए. इसके अलावा, उन्होंने नागरिकों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने की भी बात की.

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button